Followers

Saturday 14 March 2020

हम सब कितना स्वार्थी हो गए है ?



हम सब कितना स्वार्थी हो गए है ? 
www.pwfindia.org
आज हमारे समाज में हर व्यक्ति किसी का सहारा बने या किस की किसी भी प्रकार से मदद करे उससे पहले वो अपने फायदे और नुकशान के बारे में सोचता है .
  •  ऐसा क्यों ?


 किसी की मदद करने के लिए  किसी प्रकार का फ़ायदा देखना या नुकशान देखना .ये मानव जाती के लिए अच्छी बात नहीं .आज हम किसी की मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएंगे तभी तो कोई हमारी मदद करने के लिए आगे आएगा . ये देखते हुए की वो इंसान सबकी मदद के लिए हमेसा तैयार रहता है ,
अब ऐसा तो है नहीं की किसी को किसी की मदद की जरूरत ही न पड़े . आज नहीं तो कल तन से मन से या धन से मदद की जरूरत होती है इस लिए आप सभी से निवेदन है की किसी की भी मदद करने के लिए पीछे न हटे न ही किसी प्रकार का बहाना ढूढे.....
  • जैसे मेरा क्या फ़ायदा होगा ? 
  • मै उसकी मदद क्यों करू मै तो उसको जनता भी नहीं . 
  • उनकी मदद करने से कोई फ़ायदा नहीं उनको उनके हाल पर छोर दो . 
  • आज हमारे पास बहुत काम है . 
  • आज मेरी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही है . 
  • आज समय नहीं है फिर किसी दिन देख लेंगे. 
 जरा सोचिये जब आप को जरूरत पड़े और आप का कोई साथ न दे तो कैसा लगेगा ?
 उस वख्त मन में बस यही ख्याल आता है .... 
  • कोई अपना नहीं होता . 
  • कोई भी रिश्ता रखने के लायक नहीं . 
  • दोस्त ही धोखा दे गए पीठ दिखा कर निकल गए . 
  • वो मदद कर सकता था पर बहाना बना कर निकल गया . 
  • आज हमारी जरूरत पर कोई साथ नहीं दे रहा है . 
दोस्तों , भाइयो एवं बड़े बुजुर्गो समय किसी ने नहीं देखा कब किसको कहाँ कैसे जरूरत पड़ जाय ये किसी को नहीं पता इस लिए आप निस्वार्थ भाव से जनहित एवं मानवहित में अपना सहयोग बिना किसी स्वार्थ के दे,बिना किसी बहाने के देते रहिये .
मेरी कोई भी बात ख़राब लगी हो तो हाथ जोड़ कर छमाप्रार्थी हूँ .
Website : www.pwfindia.org
Email Id : info@pwfindia.org

No comments:

Post a Comment

thank you so much for connecting with us