Followers

Saturday 28 March 2020

कोरोना वायरस के चलते समाजसेवा एवं स्वम् का बचाव


प्रयास वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है !


आप सभी को एक बार फिर से कोरोना वायरस covid - 19 को लेकर समस्याओ से अवगत करने आया हूँ ! भारत सहित दुनिया पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है. अबतक दुनिया भर में  लाखों लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. भारत में शुक्रवार रात तक लगभग 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 724 लोगों इस बीमारी से संक्रमित हैं. भारत सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 67 लोग इस बीमारी से रिकवर हो पाए हैं.

प्रधानमंत्री के एलान के बाद बुधवार से भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के बाद कई जगहों पर गरीबों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है

जैसा की हम सभी देख रहे है लॉकडाउन का चौथा  दिन है और कुछ लोगो के पास खाने का कोई साधन शेष नहीं रहा इस आपातकालीन समय में समाज सेवी संघठन ने अपना काफी योगदान दे रही है परन्तु कुछ और समस्याए भी है जिनको हम स्वम् जाने अनजाने  फैला सकते है

इस लिए आप सभी समाजसेवी संघठन से मेरा अनुरोध है कि उनके कार्यकर्त्ता इन निम्न बातो का विशेष ध्यान रक्खे जिससे वे स्वम् संक्रमण फ़ैलाने के भागीदार न बने !


  • आप किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो घर पर ही रहे ! क्यों कि उनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है जिससे उनको बीमारी के संक्रमण में आने का खतरा ज्यादा है !
  • आप स्वम् के बचाव के लिए उचित साधन का होना अनिवार्य है ! सिर्फ मास्क लगाने से काम नहीं चलेगा ! मेडीकेटेड दस्ताने , सेफ्टी ड्रेस का होना बहुत अनिवार्य है !
  • आपको प्रयास करते रहना है कि वो हर व्यकित से उचित दुरी बना कर रहे !
  • आप समाज सेवा करके घर वापस आय तो अपने परिजनों से दूर रहे !साथ ही अपने वस्त्र स्वम् गरम पानी में डुबो दे और अच्छी तरह से नहा ले !
  • आप जब घर वापस आये तो घर कि किसी भी चीज को हाथ न लगाए यहाँ तक दरवाजा खोलने का प्रयास भी न करे ! अपनों से भी एक मीटर की दुरी बना कर रक्खे -----तब तक जब तक नहा न ले ! 


यदि आप ऐसा करते है तो बहुत अच्छी बात होगी हमारे देश के लिए परन्तु अगर आप ऐसा नहीं करते है तो ------
आप को संक्रमण होने का खतरा तो है ही साथ ही साथ यदि आप को हुआ तो आप  अपने साथ - साथ अपनों को और उन गरीबो को भी संक्रमित कर देंगे और  मुशीबत में डाल  देंगे !
जिनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है या उचित साधन नहीं है जनकी मदद करने के लिए आप आगे आय थे उनको यदि संक्रमण हुआ तो इस हालत में वे अपना इलाज नहीं करा पाएंगे जिसके फलस्वरूप यह संक्रमण हर गरीब तक पहुंच जायेगा और उसके बाद समस्त देशवाशी तक !

अतः आपसे निवेदन है कि आप समाजहित में अपनी भागीदारी दे परन्तु स्वम् सावधानी बरतते हुए !

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करें. सतर्कता और जागरूकता ही कोरोना से बचने का विकल्प है

अगर कुछ गलत लिख गया हो तो आप सभी से छमा चाहता हूँ परन्तु या अत्यंत आवश्यक था इस लिए लिखना पड़ा !

Saturday 21 March 2020

कोरोना वायरस





विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत, ब्रिटेन और अमरीका समेत कोरोना वायरस कोविड 19 अब दुनिया के 166 देशों में फैल गया है और इसके कारण लगभग 8,657 मौतें हो चुकी हैं.



कोरोना से पूरी दुनिया में दहशत है। संक्रमण है। मौतें हैं। और अंतत: जिंदगी बचाने की जद्दोजहद है।
लेकिन यकीन मानिए हर त्रासदी का एक सकारात्‍मक पक्ष भी होता है। बावजूद इसके कि पूरी दुनिया में कोरोना से लोगों की मौतें हो रही हैं।वहीं कोरोना की वजह से समाज का एक सकारात्‍मक पहलू भी उजागर हो रहा है। एक पॉजिटिव एट्टीयूड। जो हम भूल गए थे, वो कोरोना ने याद दिलाया है। जो अब हमें याद आ रहा है वो ‘कोरोना’ का एकमात्र सकारात्‍मक परिणाम है। चीन के बाद दुनिया में कोरोना ने जिस देश को सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया है, वो इटली है। करीब 60.48 मिलियन जनसंख्‍या (2018) वाले देश इटली में अब तक सैंकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं।




लेकिन इतनी मौतों के बाद इटली के कई शहरों में 'इंसानियत' से भरे बेहद खूबसूरत दृश्‍य देखने को मिल रहे हैं। यहां की आबोहवा में सकारात्‍मकता घुलने लगी है। दरअसल, जहां पूरी दुनिया इस संक्रमण से युद्ध कर रही है, वहीं इटली के लोग अपनों को खोने के बाद नहीं चाहते हैं कि उनका कोई पड़ोसी मरे, या कोई दोस्‍त विदा हो जाए, कोई रिश्‍तेदार या कोई अजनबी कोरोना की वजह से ये दुनिया छोड़कर जाए।


आइये हम सब प्रयास करे इस कोरोना वायरस को अपने देश से दूर करने की जिसके लिए हम सब को मिल कर समाजहित व जनहित के लिए कुछ कदम उठाने होंगे।

हर व्यक्ति को स्वम अपनी जिम्मेदारी समझते हुए खुद के बचाव के लिए कुछ कदम उठाने होंगे।




कोरोना वायरस कोविड 19 क्या है और यह कैसे फैलता है? इससे बचने के लिए आप नियमित रूप से और अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं.

कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए कुछ जरूरी सावधानिया




जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं. इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं.

संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं.



अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं.


- सभी यात्राएं टालने की कोशिश करें, भले ही वह अंतराष्ट्रीय हों या घरेलू, बस से हों, ट्रेन से हों या हवाई यात्रा हो। लंबी दूरी की यात्राएं करने से बचें, क्योंकि ये वायरस उनके जरिए ही अधिक तेजी से फैल रहा है।

- उन सभी जगहों पर जाने से बचें जहां कम जगह पर अधिक लोग हों। इसका मतलब है कि स्कूल, जिम, मॉल, बाजार, पब, थिएटर, मंदिर, अन्य पूजा स्थल, स्वीमिंग पूल आदि।

- वर्क फ्रॉम होम। भले ही आप ऑफिस में या फैक्ट्री में काम करते हैं, आपको इंफेक्शन का खतरा है और आपके सहकर्मी भी संक्रमित हो सकते हैं या आपको संक्रमित कर सकते हैं।

- अगर आपको काम पर जाना बहुत ही जरूरी है तो अपने सहकर्मियों से कम से कम 6 फुट का फासला रखें। कैंटीन जाने से बचें। बाहरी लोगों से मीटिंग करने से बचें। 10 से अधिक लोगों के समूह में ना मिलें।

- हर कॉन्फ्रेंस, स्पोर्ट्स इवेंट, मेले, रैलियां, क्रिकेट मैच आदि से जितना हो सके उतना दूरी बनाए रखें।

Saturday 14 March 2020

हम सब कितना स्वार्थी हो गए है ?



हम सब कितना स्वार्थी हो गए है ? 
www.pwfindia.org
आज हमारे समाज में हर व्यक्ति किसी का सहारा बने या किस की किसी भी प्रकार से मदद करे उससे पहले वो अपने फायदे और नुकशान के बारे में सोचता है .
  •  ऐसा क्यों ?


 किसी की मदद करने के लिए  किसी प्रकार का फ़ायदा देखना या नुकशान देखना .ये मानव जाती के लिए अच्छी बात नहीं .आज हम किसी की मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएंगे तभी तो कोई हमारी मदद करने के लिए आगे आएगा . ये देखते हुए की वो इंसान सबकी मदद के लिए हमेसा तैयार रहता है ,
अब ऐसा तो है नहीं की किसी को किसी की मदद की जरूरत ही न पड़े . आज नहीं तो कल तन से मन से या धन से मदद की जरूरत होती है इस लिए आप सभी से निवेदन है की किसी की भी मदद करने के लिए पीछे न हटे न ही किसी प्रकार का बहाना ढूढे.....
  • जैसे मेरा क्या फ़ायदा होगा ? 
  • मै उसकी मदद क्यों करू मै तो उसको जनता भी नहीं . 
  • उनकी मदद करने से कोई फ़ायदा नहीं उनको उनके हाल पर छोर दो . 
  • आज हमारे पास बहुत काम है . 
  • आज मेरी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही है . 
  • आज समय नहीं है फिर किसी दिन देख लेंगे. 
 जरा सोचिये जब आप को जरूरत पड़े और आप का कोई साथ न दे तो कैसा लगेगा ?
 उस वख्त मन में बस यही ख्याल आता है .... 
  • कोई अपना नहीं होता . 
  • कोई भी रिश्ता रखने के लायक नहीं . 
  • दोस्त ही धोखा दे गए पीठ दिखा कर निकल गए . 
  • वो मदद कर सकता था पर बहाना बना कर निकल गया . 
  • आज हमारी जरूरत पर कोई साथ नहीं दे रहा है . 
दोस्तों , भाइयो एवं बड़े बुजुर्गो समय किसी ने नहीं देखा कब किसको कहाँ कैसे जरूरत पड़ जाय ये किसी को नहीं पता इस लिए आप निस्वार्थ भाव से जनहित एवं मानवहित में अपना सहयोग बिना किसी स्वार्थ के दे,बिना किसी बहाने के देते रहिये .
मेरी कोई भी बात ख़राब लगी हो तो हाथ जोड़ कर छमाप्रार्थी हूँ .
Website : www.pwfindia.org
Email Id : info@pwfindia.org