प्रयास वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है !
आप सभी को एक बार फिर से कोरोना वायरस covid - 19 को लेकर समस्याओ से अवगत करने आया हूँ ! भारत सहित दुनिया पूरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है. अबतक दुनिया भर में लाखों लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. भारत में शुक्रवार रात तक लगभग 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 724 लोगों इस बीमारी से संक्रमित हैं. भारत सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 67 लोग इस बीमारी से रिकवर हो पाए हैं.
प्रधानमंत्री के एलान के बाद बुधवार से भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के बाद कई जगहों पर गरीबों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है
जैसा की हम सभी देख रहे है लॉकडाउन का चौथा दिन है और कुछ लोगो के पास खाने का कोई साधन शेष नहीं रहा इस आपातकालीन समय में समाज सेवी संघठन ने अपना काफी योगदान दे रही है परन्तु कुछ और समस्याए भी है जिनको हम स्वम् जाने अनजाने फैला सकते है
इस लिए आप सभी समाजसेवी संघठन से मेरा अनुरोध है कि उनके कार्यकर्त्ता इन निम्न बातो का विशेष ध्यान रक्खे जिससे वे स्वम् संक्रमण फ़ैलाने के भागीदार न बने !
- आप किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो घर पर ही रहे ! क्यों कि उनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है जिससे उनको बीमारी के संक्रमण में आने का खतरा ज्यादा है !
- आप स्वम् के बचाव के लिए उचित साधन का होना अनिवार्य है ! सिर्फ मास्क लगाने से काम नहीं चलेगा ! मेडीकेटेड दस्ताने , सेफ्टी ड्रेस का होना बहुत अनिवार्य है !
- आपको प्रयास करते रहना है कि वो हर व्यकित से उचित दुरी बना कर रहे !
- आप समाज सेवा करके घर वापस आय तो अपने परिजनों से दूर रहे !साथ ही अपने वस्त्र स्वम् गरम पानी में डुबो दे और अच्छी तरह से नहा ले !
- आप जब घर वापस आये तो घर कि किसी भी चीज को हाथ न लगाए यहाँ तक दरवाजा खोलने का प्रयास भी न करे ! अपनों से भी एक मीटर की दुरी बना कर रक्खे -----तब तक जब तक नहा न ले !
यदि आप ऐसा करते है तो बहुत अच्छी बात होगी हमारे देश के लिए परन्तु अगर आप ऐसा नहीं करते है तो ------
आप को संक्रमण होने का खतरा तो है ही साथ ही साथ यदि आप को हुआ तो आप अपने साथ - साथ अपनों को और उन गरीबो को भी संक्रमित कर देंगे और मुशीबत में डाल देंगे !
जिनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है या उचित साधन नहीं है जनकी मदद करने के लिए आप आगे आय थे उनको यदि संक्रमण हुआ तो इस हालत में वे अपना इलाज नहीं करा पाएंगे जिसके फलस्वरूप यह संक्रमण हर गरीब तक पहुंच जायेगा और उसके बाद समस्त देशवाशी तक !
अतः आपसे निवेदन है कि आप समाजहित में अपनी भागीदारी दे परन्तु स्वम् सावधानी बरतते हुए !
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करें. सतर्कता और जागरूकता ही कोरोना से बचने का विकल्प है
अगर कुछ गलत लिख गया हो तो आप सभी से छमा चाहता हूँ परन्तु या अत्यंत आवश्यक था इस लिए लिखना पड़ा !